महू जिला इंदौर कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लाँकडाउन का 4चरण चाल रहा है।जिसके चलते शादी का सीजन ऐसे ही चला जा रहा है, कुछ युवक-युवतियों की शादी निकाल गई थी वहां भी लाँकडाउन के चलते शादी नहीं कर पा रहे हैं,लेकिन कुछ युवक -युवतियों एसडीएम से अनुमति लेकर सोशल डिस्टेसिंग में शादी करवा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला महू क्षेत्र में देखने को मिला एसडीम प्रतुल सिन्हा की अनुमति से संजय सैनी एडवोकेट की मदद से सोशल डिस्टेंस में घर में ही विवाह संपन्न हुआ । दुल्हा अरूण अग्रवाल इंदौर का रहने वाला और दुल्हन ज्योति सैनी महू की सगाई 16 फरवरी को दोनों के माता पिता की सहमति से तय हुई थी और विवाह अप्रैल माह में होना तय हुआ था ,किंतु देश मे लॉक डाउन के कारण नही हो पाया था । आज अरुण अग्रवाल और ज्योति सैनी का विवाह के घर पर ही 15 परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग में मुह पर मास्क लगाकर विवाह संपन्न कराया गया । संजय सैनी एडवोकेट ने
विवाह में नियमो का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेकर संपन्न कराया गया । विवाह वधु ज्योति सैनी के माल गौदाम महू स्थित घर पर ही परिवार की उपस्थिति में कराया गया.
addComments
एक टिप्पणी भेजें