चंद्रशेखर आजाद नगर-- विकासखंड में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह द्वारा ग्राम बोरकुंडिया में चलित सब्जी की दुकान का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस वाहन में समूह की महिलाऐ आस-पास के गांव में जाकर किराना और सब्जी बेचने का काम करेगी जिससे उनकी आवक़ में बढ़ेगी । वैसे समूह के सदस्यों द्वारा बहुत पहले ही यह काम करवा दिया जाता तो लोगों को बहुत फायदा होता है साथ में समूह के लोगों को भी फायदा होता । वैसे भी अभी लाँक डाउन 31 मई तक है खैर देर आए दुरुस्त आए ।
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में समूह सदस्यों ने चलित वाहन से सब्जी की दुकान शुरू की
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें