अधिकारी व्यस्त हैं कोरोना वायरस को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं में, उधर जंगल माफिया कर रहा है जंगल साफ


आज प्रदेश के लगभग हर जिले में अधिकारी कोरोना वायरस को लेकर की जा रही सरकारी व्यवस्थाओं में व्यस्त हैं और जोर-शोर से इसी काम में लगे हुए हैं I यही हाल संपूर्ण इंदौर जिले में भी है पर अपराधिक तत्वों और माफिया लोग इस नाजुक मौके का भी फायदा उठाने में नहीं चूक रहे हैं I


वैसे लाँकडाउन के कारण ग्रामीणों द्वारा रास्ते बंद किए जाने का फायदा उठाकर जंगलों से पेड़ काटने के कई मामले महू तहसील भर से सुनने में आ रहे हैं पर कुशलगढ़ में लकड़ी चोरों द्वारा किए गए उक्त कृत्यों के वीडियो और फोटो मालवा मिरर चैनल और जियान न्यूज़ अखबार के पास अब से कुछ देर पहले ही आए हैं I


इस बारे में जब इंदौर डीएफओ से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास इसकी जानकारी नहीं है और वे मामले को दिखाएंगे I



टिप्पणियाँ