स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर डॉक्टर लेखी कर रहे हैं सैकड़ों लोगों के भोजन का इंतजाम

 कोरोना वायरस के कारण धार जिले में चल रहे लाँकडाउन के चलते जहां आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उससे भी ज्यादा परेशानी उन लोगों की है जो पीथमपुर सुदूर इलाकों से कमाने के लिए आए थे और लाँकडाउन के चलते फैक्ट्रियां बंद हो गई जिसके कारण वे बेरोजगार भी हो गए और उनके पास अपना गुजारा चलाने के लिए पैसे भी नहीं बचे।


ऐसे लोगों के लिए पीथमपुर के नंदकिशोर वर्मा जी जिन्हें पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा था, के साथ मिलकर लेखी क्लीनिक और द फेमस हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर राजेश लिखी रोज सैकड़ों लोगों के भोजन का इंतजाम कर रहे हैं।


पीतमपुर के सरकारी हाई स्कूल प्रांगण में हर रोज भोजन बन रहा है और उसे पैकेट में उन बस्तियों में पहुंचाया जाता है जहां पर भोजन की जरूरत है डॉक्टर लेेखीी ने बताया जो भोजन दिया जा रहा है, वह वैसा ही है जैसा लोग अपने घरों में खाते हैं और उन लोगों की कोशिश है एक भी आदमी क्षेत्र में भूखा न रहे और उसे परेशानी का सामना न करना पड़े।



टिप्पणियाँ