सऊदी अरब के मंत्री भी मानते हैं तबलीगी जमात को एक आतंकी संगठनों को पोषित करने वाला संगठन

अरबी चैनल ‘अल जज़ीरा’ की वेबसाइट पर 11/02/2019 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री के सलाहकार मुहम्मद अहमद अल-फ़िफी ने कहा है कि ‘तबलीग़ी जमात’ आतंकी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड (अल इख्वानुल मुस्लिमून) से भी अधिक खतरनाक है। यह संगठन धार्मिक गतिविधियों की आड़ में आतंकवादी संगठनों में  भर्ती का कार्य करता है। इसी कारण से सऊदी अरब ने इस जमात को आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है। अल फिफी ने आगे कहा कि तब्लीग़ी जमात के सदस्य उस देश के प्रति निष्ठा नहीं रखते हैं जिसमें वे रहते हैं, बल्कि इनकी निष्ठा अपने अमीर (अध्यक्ष) के साथ होती है। ये लोग एक देश के भीतर ही एक अन्य देश बनाकर रहते हैं। 
.
https://www.aljazeera.net/news/politics/2019/2/11/السعودية-جماعة-التبليغ-الإخوان


टिप्पणियाँ