पीथमपुर में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए डॉ लेखी ने सरकारी अस्पताल को दे दी अपनी पूर्ण सुसज्जित एंबुलेंस

 आज पूरे देश में कोरोनावायरस की महामारी का संकट चल रहा है। बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां और स्वयंसेवी संस्थाएं सरकार की मदद के लिए आगे आ रही हैं।


असल में सरकार के पास सीमित संसाधन है और ऐसे में हम सब का फर्ज है कि इस तरह की बड़ी समस्या से निपटने के लिए सरकारी तंत्र की अधिक से अधिक मदद करें।


ऐसी हीी सोच रखते हुए पीथमपुर में लेेखी क्लीनिक और द फेमस हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर राजेश लेखी ने आज अपनी पूर्ण सुसज्जित एयर कंडीशंड एंबुलेंस सरकारी अस्पताल को इस समस्या के रहने तक दे दी है।


कमाल की बात यह है कि इसके लिए डॉक्टर लेखी ने सरकार से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया है। इस बात की सब ओर तारीफ हो रही है। इस नेक काम के लिए डाँ लेखी को साधुवाद।



टिप्पणियाँ