नगर निगम भोपाल ने नवाचार के तहत बनाया सेनिटाइजर स्प्रे सिस्टम

*नगर निगम भोपाल ने नवाचार के तहत बनाया सेनिटाइजर स्प्रे सिस्टम*


  *सृष्टि बिल्डकॉम के द्वारा निःशुल्क दिए गए सीमेंट कंक्रीट के मिलर में मात्र 8000 रुपये लगा कर यह अविष्कार किया* 



भोपाल। प्रशासक नगर निगम कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि ,जब सृष्टि  बिल्डकॉन औऱ ड्यूरबिल्ड कंक्रीट के ऑनर तहसीन खान के द्वारा  स्वयं से यह प्रस्ताव आया कि इस कोरोना की जंग में वे अपना योगदान देना चाहते है , तथा मेरे पास अभी काम बंद है औऱ बड़े ट्रक माउंटेड सीमेंट मिक्चर मिलर खाली है यदि उनका उपयोग हो तो वे निशुल्क देना चाहेंगे इस पर  आयुक्त नगर निगम को यह निर्देश दिए गए  चुकी इस वक़्त शहर को एक समय मे जियादा से जियादा सेनीटाइज करने के लिए हमें अधिक मशीनों की आवश्यकता है अतः  सेनीटाइजेशन के लिये यह एक कारगर उपाय होगा  इस पर तहसीन खान द्वारा नगर निगम को यह मिलर उपलब्ध कराया गया  इसमे 8 से लेके 10 हजार लीटर पानी आ जाता है , ।  इसके बाद आयुक्त नगर निगम के निर्देश पे  इसे नगर निगम के वर्कशॉप लाया गया और  इसको तकनीकी रूप से मोडिफाई  यहाँ के इंजीनियरों द्वारा  किया इसमे आंशिक फेब्रिकेशन कर तथा एक मल्टी स्प्रेड करने वाला नोजल स्प्रिंकल तैयार  करके  इसके आउट लेट  पाइप को मोटर से जोड़ा गया जिससे पानी फव्वारे के रूप में निकलने लगा । इनमे ट्राई डायरेक्शन में नोजल लागये गए जो एक बार मे तीन तरफ सेनीटाइजेशन कर सकता है, इस संयोजन में मात्र 8000 का नाम मात्र का व्यय आया इस कार्य मे नगर निगम के इंजी हबीब रहमान , और मो नफीस एवं अशफ़ाक अहमद ने तकनीकी सहयोग दिया  प्रशासक एवं आयुक्त  नगर निगम ने  इस नवाचार में दिए  अमूल्य सहयोग और निशुल्क मिलर देने हेतु सृष्टि बिल्डर का  आभार प्रगट किया है।


टिप्पणियाँ