मेडिकल अस्पताल से भगा कैदी जावेद को पुलिस ने नरसिंहपुर के बदनपुर में गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल से भागने के बाद जावेद ट्रक से राजमार्ग तक गया, वहाँ मोटरसाईकिल चोरी करके इंदौर तरफ भग रहा था ,तभी पुलिस के चेकिंग ने उसे गितफतार कर लिया है*
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से भागा जावेद पकड़ा गया नरसिंहपुर में