अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी से शुरू हुआ महू में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कल यह संख्या बढ़कर 7 हो गई जब महू के दो धार्मिक स्थलों में रह रहे लोगों में से चार लोग पॉजिटिव पाए गए।
असल में दोनों धर्म स्थलों में कुल 24 लोग रह रहे थे जिनकी 31 मार्च को ही स्क्रीनिंग की गई थी जब प्रशासन को पता चला थाा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग एक स्थान पर ही रह रहे हैं। हालांकि स्क्रीन में स्क्रीनिंग में स्वस्थ पाए गए थे।
इनमें से 11 लोग भोपाल और राजगढ़ से आकर टीन गली स्थित धार्मिक स्थल पर रह रहे थे जबकि असम के नलबाड़ी क्षेत्र से आए 13 लोग प्राइमरी स्कूल के पास स्थित एक धार्मिक स्थल में रुके हुए थे।
4 दिन पहले प्रशासन को जानकारी लगी कि उनमें से कुछ की तबीयत खराब है और वे लगातार खास रहे हैं और छींक रहे हैं तो उनके सैंपल लिए गए और कोरोना की जांच के लिए भेजे गए।
कल सुबह उनकी रिपोर्ट आई तो उनमें से चार पॉजिटिव निकले।
इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी, अधिकारी चौकन्ने हो गए। तुरंत एसडीएम अभिलाष मिश्रा, एडिशनल एसपी धर्मराज मीणा, नायब तहसीलदार रितेश जोशी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बड़ी टीम टीन गली पहुंच गई और जो 4 लोग पॉजिटिव निकले थे उन्हें इंदौर के रैड जोन अस्पताल में पहुंचा दिया गया। वही जो 20 लोग नेगेटिव थे उन्हें महू के पास बने आइसोलेशन सेंटर में पहुंचा दिया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें