महू। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए पूरे देश में 21दिन का लाकडाउन चला रहा है ।जिसके चलते किसी भी शहर में कोई भी दुकान नहीं खुल सकती हैं।
छूट है तो सिर्फ़ मेडिकल की दुकानों को, उनके सिवा सभी दुकानों पर कार्यवाही हो रही हैं अगर वे खुली मिलती है।
महू शहर में तीन दिन का कफ्यू लगा है,क्योंकि महू एएसपी अमित तोलानी कोरोना पाँजीटिव पाए गए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने तीन दिन का शहर में कफ्यू लगा दिया है। इसबीच शहर में सभी दुकानों बंद है ,लेकिन लुनियापुरा पंचायत के पास लाँन्डी की दुकान खुली हुई है और साथ ही लाँन्डी का बोर्ड भी सडक़ पर रखा हैं। लाँन्डी की दुकान मालिक को थोड़ा सा भी डर नहीं है क्योंक प्रशासन उस पर कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है।
कोरोना वायरस के चलते शहर में कफ्यू लगा है ,इसबीच शहर में लाँन्डी की दुकान खुली मिली तो इस विषय में जब थाना प्रभारी अभय नेमा से बात की तो उन्होंने कहा कि इस दुकान पर कार्यवाही की जाएंगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें