लाकडाउन में दुकान संचालक की बड़ी लापरवाही, कफ्यू के बीच खुली रही लाँन्डी की दुकान

महू। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए पूरे देश में 21दिन का लाकडाउन चला रहा है ।जिसके चलते किसी भी शहर में कोई भी दुकान नहीं खुल सकती हैं।


छूट है तो सिर्फ़ मेडिकल की दुकानों को, उनके सिवा सभी दुकानों पर कार्यवाही हो रही हैं अगर वे खुली मिलती है।


महू शहर में तीन दिन का कफ्यू लगा है,क्योंकि महू एएसपी अमित तोलानी कोरोना पाँजीटिव पाए गए।  इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने तीन दिन का शहर में कफ्यू लगा दिया है। इसबीच शहर में सभी दुकानों बंद है ,लेकिन लुनियापुरा  पंचायत के पास लाँन्डी की दुकान खुली हुई है और साथ ही लाँन्डी का बोर्ड भी सडक़ पर रखा हैं। लाँन्डी की दुकान मालिक को थोड़ा सा भी डर नहीं है क्योंक प्रशासन उस पर कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है।


कोरोना वायरस के चलते शहर में कफ्यू लगा है ,इसबीच शहर में लाँन्डी की दुकान खुली मिली तो इस विषय में जब थाना प्रभारी अभय नेमा से बात की तो उन्होंने कहा कि इस दुकान पर कार्यवाही की जाएंगी।



 


टिप्पणियाँ
Popular posts
आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, भारत
प्रस्तुत करता है
“सिनेमा नज़र से नज़र तक” – सिनेमा, समाज और संवेदना का संवाद
चित्र
Mehndipur Balaji temple town- Importance and Challenges
आधी रात को पेड़ गिरने से ढह गई मकानों की छत-दिवार, बाल-बाल बचे मकानों में सो रहे परिवारजन
चित्र
भाई दूज पर ब्रह्माकुमारी संस्था में समाजसेवी धनराज परदेशी व श्री लोहरे का सम्मान
चित्र
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मूरत लोधी हत्याकांड के हत्यारे अखलेश राय से बदला लेने पुत्र भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी ने चलाई थी गोली, सभी आरोपियों का हुआ खुलासा , 4 गिरफ्तार , दो फरार
चित्र