लाॅक डाउन में इमरजेन्सी स्वास्थ्य सुविधा के लिये रेडक्रास ने हेल्प लाईन सेवा शुरू की, मरीजो के लिये लाॅक डाउन में निशुल्क मिलेगी एम्बुलेंस

भोपाल/ - भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा के द्रवारा लाॅक डाउन के दौरान रेडक्रास अस्पताल में
इमरजेन्सी स्वास्थ्य सुविधा के लिये रेडक्रास ने हेल्प लाईन सेवा शुरू की। इस दौरान मरीजो के लिये लाॅक डाउन में चिकित्सा सुविधा के लिये निशुल्क एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई जायेगी। 
इसके लिये रेडक्रास की ओर से अनुराग शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नम्बर 7692847755 है। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने बताया की आपदा के इस दौर में आमजन की मदद के लिये हेल्प लाईन सेवा की शुरुवात की गई है। लाॅक डाउन के दौरान चिकित्सा  सुविधा के लिये रेडक्रास निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करायेगा। रेडक्रास के सिद्धांतों के अनुरूप रेडक्रास के द्रवारा चिकित्सा के क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में योगदान दिया जा रहा है। हेल्प लाईन सेवा के लिये अनुराग शुक्ला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं समाधान की जानकारी भी देगे। रेडक्रास की जनरल सेकेट्री डाॅ प्रार्थना जोशी ने बताया की रेडक्रास  हेल्प लाईन प्रारंभ करने की पिछे हमारा मकसद है की वर्तमान समय में आम जन अपनी समस्यों एवं उपचार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। शिवाजी नगर स्थित रेडक्रास अस्पताल में मरीजो को इमरजेन्सी स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार की मंशा अनुरूप लोग परेशान ना हो इसलिये हेल्प लाईन सेवा सुविधा शुरू की गई है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र