जियान न्यूज़ का संदेश- होम्योपैथी अपनाएं और सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें

जबसे कोरोना वायरस के संक्रमण ने पैर पसारे, भारत सरकार का आयुष विभाग पहले दिन से ही होम्योपैथी की एक दवा और कुछ आयुर्वेदिक दवाओं और काढों के बारे में प्रचार प्रसार कर रहा है।


इसका कारण यह है कि एलोपैथी में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन या कोई अन्य दवा कोरोनावायरस पर कारगर होती है कि नहीं, यह अभी पूरे तरीके से सिद्ध नहीं हुआ है पर होम्योपैथी की दवा इस तरह की बीमारी होने पर तो सहायक होती ही है, साथ ही इस बीमारी के प्रति शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में तो शर्तिया कारगर होती है।


महू के ख्यात होम्योपैथी प्रैक्टिशनर डॉक्टर अनिमेष श्रीवास्तव और डॉक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने आज होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिवस पर महू शहर को  शुभकामनाएं दी और डॉ हैनिमैन का संदेश लोगों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया।


 


टिप्पणियाँ