देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5865 हुई, जानें किस राज्य में कितने मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सामने आए 591 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5865 हो गई है। वही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 169 तक पहुंच गई है। दूसरी ओर, इस वायरस से 478 लोग ठीक हुए है और उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां संक्रमितों की संख्या 1297 हो गई है। वही तमिलनाडु 834 मरीजों के साथ प्रभावित राज्यों की सूची में दूसरे और 669 संक्रमित मरीजों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। इस बात के संकेत मिल रहे है कि सरकार लॉकडाउन को एक बार में नहीं हटा सकती है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे जिसमें लॉकडाउन सहित कोरोना वायरस प्रकोप से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पीएम मोदी ने बुधवार को राजनीतिक नेताओं के एक सम्मेलन में बताया कि कई राज्य सरकारों ने कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए कहा था।

दूसरी ओर भारत सरकार की तरफ से लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। वही, अब तक किस राज्य में कितने मामले सामने आए, उसे एक सूची के रूप में देखें... (ये संख्या शाम 6:40 तक की है)





































































































































































































































 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशसंक्रमित मामलेअस्पताल से छुट्टीमौत
1.अंडमान एवं निकोबार1100
2.आंध्र प्रदेश34894
3.अरुणाचल प्रदेश100
4.असम2800
5.बिहार51151
6.चंडीगढ़1870
7.छत्तीसगढ़1890
8.दिल्ली669219
9.गोवा710
10.गुजरात2412617
11.हरियाणा154182
12.हिमाचल प्रदेश2922
13.जम्मू-कश्मीर18464
14.झारखंड1301
15.कर्नाटक197306
16.केरल357972
17.लद्दाख14110
18.मध्यप्रदेश3892530
19.महाराष्ट्र129711772
20.मणिपुर210
21.मिजोरम100
22.ओडिशा4421
23.पुडुचेरी500
24.पंजाब1301810
25.राजस्थान430427
26.तमिलनाडु834278
27.तेलंगाना4534511
28.त्रिपुरा100
29.उत्तराखंड3550
30.उत्तर प्रदेश410314
31.पश्चिम बंगाल104195

Amar Ujala via Dailyhunt


टिप्पणियाँ