वैश्विक कोरोना माहमारी को रोकने तथा कफर्यु का पालन कराने हेतु पूरे प्रदेश की पुलिस की तरह थाना राऊ के अधिकारियो / कर्मचारियो द्वारा सतत ड्युटी की जा रही है। अधिकारियो / कर्मचारियो के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कुसुम श्री मेडीकल स्टोर राऊ के संचलाक गौरव शर्मा द्वारा पुलिस थाना राऊ पर भाँप लेने की तीन मशीन Dr. Odin *Vaporizer* भेट की गई ।उक्त मशीन से भाँप लेनेे से सर्दी व गले की खराश मे लाभ होता है।
उनके द्वारा मशीन के उपयोग के बारे मे भी बताया गया। उक्त मशीन का उपयोग एक बार मे एक ही व्यक्ति कर सकता है, *सेनेटाइज* करने के बाद दुसरा व्यक्ति उपयोग कर सकता है ।
जिस तरह से राहु के गौरव शर्मा आगे आए हैं, उसी तरह से मेडिकल ही नहीं हर व्यवसाय के लोगों को आगे आना चाहिए और कोरोनावायरस से चल रहे युद्ध में सबसे आगे फ्रंटलाइन भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए के लिए कुछ कुछ करना चाहिए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें