बिरयानी लेकर जीप से जा रहे दो भाई, पुलिस को देखते ही भागे; पकड़ाए तो बोले- बांटने जा रहे थे, तीसरे भाई के पास से मिली लोडेड पिस्टल और 60 लीटर शराब

भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सर्वधर्म कॉलोनी के पास लगी नाकाबंदी तोड़कर भागनेे की कोशिश कर रहे दो भाइयों को कोलार पुलिस ने पकड़ा है। दोनों ने अपनी जीप में बिरयानी रखी थी, दावा है कि ये बिरयानी जरूरतमंदों को बांटनी थी। कुछ देर बाद कोलार पुलिस ने गोल गांव के पास से उनके तीसरे भाई पप्पू चटका को 60 लीटर अवैध शराब के साथ दबोच लिया। वह किसी ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। उसके पास से एक लोडेड पिस्टल भी मिली है। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और पप्पू के खिलाफ आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।



टीआई अनिल बाजपेयी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब दो बजे चूनाभट्टी की ओर से तेज रफ्तार जीप आती दिखी। सर्वधर्म कॉलोनी मेन रोड पर नाकाबंदी लगी थी। यहां तैनात एसआई श्रीपाल सिंह ने जीप को रोकने का इशारा किया। रुकने के बजाए ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। एसआई ने वायरलेस सेट पर इसकी सूचना अगले प्वाइंट पर लगे स्टाफ को दी। कोलार थाने के सामने लगे चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने जीप को रोक लिया। इसमें रोशनपुरा निवासी नफीस कुरैशी और उसका भाई अनीस कुरैशी सवार थे। जीप में पुलिस को बिरयानी रखी मिली। दोनों ने बताया कि ये बिरयानी जरूरतमंदों को बांटने के लिए ले जा रहे थे।


60 लीटर देशी शराब लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा पप्पू चटका गिरफ्तार


टीआई ने बताया कि करीब छह घंटे बाद ही पता चला कि अनीस और नफीस का तीसरा भाई हसीन कुरैशी उर्फ पप्पू चटका गोल गांव के पास देखा गया है। पुलिस टीम पहुंची और उसे भी पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने 60 लीटर देशी शराब और लोडेड पिस्टल के साथ-साथ तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। पप्पू जहांगीराबाद थाने का गुंडा है। वह किसी ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।


24 घंटे में दर्ज हुए 41 केस
लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बीते 24 घंटे में भोपाल के अलग-अलग थानों में 41 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए। ये कार्रवाई स्टेशन बजरिया, हबीबगंज, अशोका गार्डन, कोलार, अवधपुरी, शाहपुरा, एमपी नगर, तलैया, कोहेफिजा, परवलिया, छोला मंदिर, गुनगा, टीला जमालपुरा, बैरागढ़, गांधीनगर व निशातपुरा पुलिस ने की हैं। 22 मार्च से अब तक पुलिस कुल 240 लोगों को इन धाराओं के तहत आरोपी बना चुकी


टिप्पणियाँ