भोपाल के डॉ सचिन नायक ने कार को बनाया अपना घर, मुख्यमंत्री ने किया सलाम


भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉ सचिन नायक ने अपनी कार को ही अपना घर बना लिया है। पत्नी और बच्चों की सुरक्षा के लिए सचिन नायक ने यह तरकीब अपनाई हैं। उनके इस जज्बे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ़ की है।


दरअसल डॉ सचिन नायक भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित लोगों के बीच काम कर रहे हैं। ऐसे में अपनी पत्नी और बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए डॉ सचिन ने कुछ दिनों तक घर पर ना जाने का फैसला किया है। इसके लिए डॉ सचिन ने अपनी कार को ही अपना घर बना लिया है।


ड्यूटी ख़त्म होने के बाद डॉ सचिन अस्पताल के पास ही कार को पार्क कर उसमें ही रहते हैं। कार में ही उन्होंने दैनिक उपयोग की चीज़ें और किताबें रखी हैं। खाली समय में वो किताब पढ़ लेते हैं। डॉ सचिन वीडियो कालिंग के जरिए अपने परिवार के सम्पर्क में रहते हैं। डॉ सचिन नायक के मुताबिक ऐसा करते हुए उन्हें करीब एक हफ्ता हो गया है।


उनके इस जज्बे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ़ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, “आप जैसे कोरोना के विरुद्ध युद्ध लड़ रहे योद्धाओं का मैं और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश अभिनन्दन करता है। इसी संकल्प के साथ हम सब निरंतर आगे बढ़ें, तो यह महायुद्ध और जल्द जीत सकेंगे। सचिन जी, आपके जज्बे को सलाम।”


टिप्पणियाँ