अमेरिका से एक झटके में सारे प्रतिबन्ध हटावा दिए भारत सरकार ने

रतलाम में API का प्रोडक्शन होता है 500 टन माल तैयार है भारत की खपत 80 टन है  24 घण्टे 572 कर्मचारी उत्पादन में लगे हैं |
भारतीय दवा कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबन्ध लगा रखा था, 9 सालों से एक डिमांड की झटके में अमेरिका से सारे प्रतिबन्ध हटावा दिए समय की बड़ी दवा कंपनियों को बहुत बड़ा बजार मिल गया ।।
पूरा विश्व भारत से उम्मीद लगाए हैं और वास्तविकता ये है कि..अमेरिका चाहता था कि भारत Hydroxychloriquine दवा तत्काल उसे बेचना शुरू करे.... किन्तु चतुर बनिए की तरह...
भारत सरकार ने तीन डिमांड रख दी:


1. भारतीय दवा कंपनियों के लिए अमेरिकी बाज़ार खोलो...
2. FDA के नाम पर जितनी पाबंदियां लगाई गई हैं हटाओ...
3. आगे भी हमारी दवा कंपनियों को परेशान न किया जाए...


अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले धमकी दी फिर 24 घंटे के अंदर अमेरिका ने तीनों माँगें मान ली..


ट्रम्प ने कहा भी था.. 
Modi is a tough *negotiator !
अब ट्रम्प अपनी जनता के सामने कितनी भी डींगें हांक ले... भारत ने इस तथाकथित सुपरपावर को अपनी पावर तो दिखा ही दी है...मोदी की अब अमेरिका प्रशंसा भी कर रहा है ।
मोदी है तो मुमकिन है।💪
जय हिन्द
वंदे मातरम  🇮🇳🇮🇳....


और कुछ लोगो कह रहे कि भारत अमेरिका के सामने झुक गया 😂 अरे मित्रो पूरी जानकारी तो निकालो पहले...FDA हटवाना कोई बच्चो का खेल नही था, भारत-अमेरिका के बीच लंबे समय से FDA पर लड़ाई चल रही थी..


टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र