भोपाल, 04 मार्च 2020/ टीकमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहाँ की कोतवाली पुलिस ने आठ सदस्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा है। इस गिरोह द्वारा चोरी की गईं लगभग दस लाख रूपये कीमत की 21 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की हैं। मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें सामने आने पर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री अनिल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को वाहन चोरों की धरपकड़ करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने कारगर रणनीति के तहत कार्रवाई कर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया, जहां से ज्यादा वाहन चोरी हो रहे थे। इस दिशा में चकरा तिगेला, अस्पताल चैराहा, स्टेट बैंक ,शक्ति टॉकीज एवं मैरिज गार्डन पर विशेष ध्यान दिया गया। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें तीन प्रमुख आरोपी रतिभान सिंह, रवि यादव एवं घनेंद्र सिंह की पहचान स्थापित कर उनकी निगरानी की गई। ये वाहन चोर मोटरसाइकिल की चोरी कर 5 से 10 हजार में नजदीकी ग्रामों में बेचने का अवैध कारोबार करते थे। पुलिस ने पुख्ता जानकारी के आधार पर आरोपी रतिभान सिंह घोष, रवि यादव, राजकुमार खंगार, घनेंद्र सिंह ,वसीम खान, जावेद, रंजीत यादव एवं कमलेश को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चुराई गईं विभिन्न कंपनियों की महंगी-महंगी 21 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली हैं। इन वाहन चोरों की धरपकड़ एवं मोटरसाइकिल की बरामदगी में उपनिरीक्षक श्री भूपेश बेस, आरक्षक श्री सतीश शर्मा, श्री अरविंद रंजन, श्री आशीष भट्ट, श्री अर्जुन सिंह तोमर एवं श्री कैलाश विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही।
टीकमगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा 21 मोटरसाइकिल बरामद
addComments
एक टिप्पणी भेजें