" स्वच्छता के लिए जागरूकता लाना ही सेवा धर्म है " ।
महू नि प्र ग्राम मलेंडी में विगत पांच दिनों से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने ग्राम स्वच्छता व जागरूकता रैली निकाली एवं ग्राम की सड़कों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया । इस एन एस एस शिविर में प्रात:काल जागरण के पश्चात जागरण रैली , योगा , बौध्दिक चर्चा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियों को प्रतिदिन कराया जा रहा है ।
रविवार की शाम कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था । सोमवार को शिविर में बौद्धिक चर्चा में बडगोंदा पुलिस थाने के टी आई श्री राबर्ट गिरवाल ने साइबर क्राईम के बारे में बताते हुए कहा कि हम जाने अनजाने में फेसबुक वाट्सएप पर गलत मेसेजिंग न करें । सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें । अनजान लोगों से अपनी निजी जानकारी शेअर न करें ।मंगलवार की शाम श्री जसवंत सिंह बिष्टजी ने शिविरार्थियों को केरियर काउंसलिंग के बारे प्रेरक उद्बोधन दिया तथा बताया कि सेवा कार्यों के साथ साथ हम किस प्रकार हम अपने जीवन लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ें । कार्यक्रम अधिकारी श्री पी एस देवड़ा ने कहा कि सेवा ही धर्म है हमारा इसे जीवन में अपनाऐं । डॉ जे एस मंडलोई तथा हरेंद्र सिंह तोमर ने छात्रों को शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भगोरिया लोकगीत पर सुंदर प्रस्तुति दी तथा सभी का मन मोह लिया । शिविर में शामिल सभी छात्रों ने शिविर की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा उन्हें आत्मसात किया ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें