स्किम नंबर 94 सेक्टर A में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी

स्किम नंबर 94 सेक्टर A में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है ।
आज सेक्टर A प्लाट नंबर 70  विमल जी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था उसी दौरान एक ब्लेक कोबरा सांप निकाला जिससे वहां रहने वाले लोगो मे भय का वातावरण बन गया ।
सांप को पकङने के लिए इंदौर जू   से कर्मचारी को बुलाया गया ।
जू कर्मचारी ने सांप पकड़ने के बाद बताया कि यह ब्लेक कोबरा है ।
गौरतलब है कि यहां पर IDA ने प्लाट सेल आउट तो कर दिए है लेकिन यहां पर प्लॉटों पर काफी गंदगी और पेड़ पौधे उग गए है । जिसकी वजह से सांप जैसे जहरीले जानवरों का निकलने का सिलसिला आज भी जारी है ।
इसके पहले भी प्लाट नंम्बर 87 पांडे जी के मकान में रसैल साँप निकाला था जो काफी जहरीला माना जाता है ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र