सिमरोल में जनता कर्फ्यू के चलते पूर्णतया बंद रहा सुबह से ही लोगों ने अपनी दुकानें नहीं खोली वही मार्केट में कोई चहल-पहल नहीं रही पूर्णता बंद का समर्थन करते हुए लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी और बाजार मैं पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा पहली बार दिए देखा गया के एक आह्वान पर पूर्णता सारी दुकानें बंद रही यहां पर मेडिकल व दूध की डेरिया खुली रही साथ ही शराब की दुकान भी खुली रही परंतु वहां पर भी आज गिरा कि नहीं देखी गई जनता ने पांच बजे ताली घंटी थाली शंख आदि बजाके 5 मिनट तक पूरे गांव में घंटियों की और तालियों की गुनगुना हट से पूरा गांव में गूंज उढा प्रधानमंत्री के अनुसार लोगों ने पूरे दिन बंद रखा और जैसे ही 5:00 बजे उन्होंने घंटी ताली व् थाली एक साथ पांच मिनट तक ग्रामीणों ने सुवागत किया।
सिमरोल क्षेत्र के लोगों ने भी जनता कर्फ्यू को किया पूर्णता सफल
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें