सेना ने बनाया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राजस्थान में 1000 बेड का अस्पताल

भारत में चाहे युद्ध हो या कोई प्राकृतिक आपदा आए, हर स्थिति में जब परेशानी प्रशासन और पब्लिक के  कंट्रोल के बाहर हो जाती है तब सिर्फ एक संगठन को बुलाने का या उसकी मदद लेने का विचार सरकार और लोगों के मन में आता है और वह है भारतीय सेना।


इस समय पूरा देश पूरी दुनिया की तरह कोरोना वायरस नाम के दुश्मन से लड़ रहा है और यह भी एक वैसे ही समस्या है जिसका पूरा पूरा हल देश के बाकी विभागों याा संगठनों के पास नहीं है।


इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना ने राजस्थान के एक इलाके में 1000 बेड का पूर्ण रूप से सुसज्जित  अस्पताल बना दिया है जो अब किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति से निपटने में काम आएगा।



टिप्पणियाँ