सीआरपीएफ की सुरक्षा में बेंगलुरु से भोपाल आएंगे सिंधिया समर्थक विधायक

*सीआरपीएफ की सुरक्षा में बेंगलुरु से भोपाल आएंगे सिंधिया समर्थक विधायक*
भोपाल। शुक्रवार को मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर बेंगलुरू में मौजूद सिंधिया समर्थक विधायकों की सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की थी। भाजपा ने इन विधायकों के मध्य प्रदेश आने पर इनके लिए सुरक्षा की मांग भी की थी। दरअसल, बीजेपी नेताओं की ओर से कहा गया था कि मध्य प्रदेश पुलिस की सुरक्षा पर उन्हें भरोसा नहीं है, इसलिए विधायकों को सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की जाए।
*राज्यपाल ने डीजीपी को दिया निर्देश*
सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु में बैठे बागी विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा के मामले पर मध्य प्रदेश के नए डीजीपी विवेक जौहरी और राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात हुई थी। राज्यपाल ने इस मामले को लेकर डीजीपी को निर्देशित किया है। इस मुलाकात के बाद अब बेंगलुरु में बैठे बागी विधायकों को सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा मिलेगा। यानी अब यह विधायक बेंगलुरु से भोपाल आएंगे तो इनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
*‘विधायक लिखकर देंगे तो मुहैया कराएंगे सीआरपीएफ की सुरक्षा’*
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हमारी जिम्मेदारी है और प्रोटोकॉल के तहत यह सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। यदि विधायक मध्य प्रदेश पुलिस की सुरक्षा नहीं लेते हैं तो उन्हें हमें लिखकर देना होगा] हालांकि अभी तक केंद्रीय सुरक्षा बल को लेकर या फिर पुलिस मुख्यालय से इस तरीके की कोई जानकारी नहीं आई है कि बेंगलुरु के विधायकों को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, लेकिन यदि आदेश आता है तो उसका पालन किया जाएगा। दरअसल, मध्य प्रदेश के तमाम विधायकों को पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। इसी निर्देश के तहत शुक्रवार को बेंगलुरु से विधायकों की आने की सूचना मिलने पर भोपाल पुलिस ने एयरपोर्ट पर गनमैन की तैनाती कर दी थी।


टिप्पणियाँ