रक्षकों की रक्षा के लिए होम्योपैथी प्रतिरोधक प्रदान की गई - डॉ श्रीवास्तव

कोरोना वायरस संक्रमण से लॉक डाउन का पालन करवाने में सबसे ज्यादा सक्रिय भूमिका स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही पुलिस प्रशासन निभा रहा है जो सीमित संसाधनों में कार्य कर रहे हैं। ज्यादा समय तक एवं अनियमित दिनचर्या के साथ ड्यूटी पर रहने से प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है। इसी के साथ लोगों से जीवंत सम्पर्क में जरूरत है सुरक्षा के साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये रखने की। इसी हेतु पूरी नींद, सम्पूर्ण आहार एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किशमिश, संतरे, दूध, गुड़, अंजीर, लोंग, तुलसी, निम्बू, आँवला आदि का नियमित सेवन कर इसे बढ़ाया जा सकता है। योग एवं प्राणायाम को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। पानी ज्यादा पियें। हर 2 घण्टें में  हाथ धोएँ चाहे आप सेनिटाइजर उपयोग कर रहे हों। उचित क्वालिटी के मास्क उपयोग करें। आप सबकी सुरक्षा में हैं उसके लिए प्राथमिकता स्वयं के स्वास्थ्य को संभाले रखना भी है। 
आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइज़री में निर्देशित होम्योपैथी प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाओं का उपयोग भी किया जा सकता है।
ये जानकारी एवं प्रश्नों के उत्तर देते हुए डॉ अनुपम श्रीवास्तव एवं संस्था सिंग फ़ॉर अ कॉज़ टीम द्वारा पुलिस कर्मियों को निःशुल्क होम्योपैथी दवा प्रदान की गई। इसी के साथ वॉलनटिअर्स के रूप में अपनी टीम के साथ सेवाएं देने के लिए मनीष श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया। संगीत महेश्वरी ने पुलिसकर्मियों की सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। 
इस प्रयास की सराहना करते हुए महू टी आई अभय नेमा जी ने सन्स्था एवं डॉ श्रीवास्तव का धन्यवाद प्रेषित किया है।



टिप्पणियाँ