भोपाल, नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में सियासी गहमागहमी के बीच बेंगलुरू में रुके सिंधिया समर्थक विधायकों और मंत्रियों को सुरक्षा की चिंता हो गई है। इधर, एंदल सिंह कंसाना ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। देवास के हाटपिपलिया से विधायक मनोज चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है। अब तक इस्तीफा देने वालों की संख्या 22 हो गयी हैं। वहीं बीएसपी एवं सपा के 2 एमएलए सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे। इन विधायकों ने अभी बीजेपी ज्वाइन करने से इंकार किया हैं। इन विधायकों को बीजेपी विधायक संजय पाठक लेकर पहुंचे थे। उधर, बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने एक पदाधिकारी को बीजेपी के विधायकों से संपर्क करने को कहा हैं। इस मौके पर जब शिवराज सिंह से सवाल किये गये तो उन्होंने कहा कि हम तो राज्यसभा के चुनाव में लगे है। इस बीच यह भी खबर आई है कि कर्नाटक पुलिस ने वहां विधायकों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
MP का संग्राम: बेंगलुरू में सिंधिया समर्थक नेताओं ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
addComments
एक टिप्पणी भेजें