पूरे देश में शाम को 5:00 बजे का नजारा एकदम अलग था। दिन भर तो लोग अपने घरों से नहीं निकले और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का अक्षरश: पालन किया।
शाम को 5:00 बजते ही लोग अपनी-अपनी छतों पर और अपने अपने घरों के बाहर निकल आए और उन्होंने थालियां बजाईं, साथ ही जिन के पास शंख से उन्होंने शंख बजाए, जिनके पास अन्य वाद्य थे उन्हे बजाया और उस अपील को भी पूरी तरीके से माना।
ऐसा ही नजारा महू शहर के चना गोदाम इलाके में था जहां पर लोगों ने बढ़-चढ़कर थालियां बजाने में हिस्सा लिया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें