महू के डॉ अनुपम श्रीवास्तव एवं पायल परदेशी जयपुर में आई केन ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए इंदौर शहर से चयनित

महू के डॉ अनुपम श्रीवास्तव एवं पायल परदेशी जयपुर में आई केन ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए इंदौर शहर से चयनित


आई केन ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 जो कि पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सम्मानित जनों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिनाँक 15 मार्च को दिया जा रहा है। इसमें हेल्थ केअर एन्ड सोशलिस्ट केटेगरी में इंदौर शहर से एकमात्र चयन होम्योपैथी चिकित्सक डॉ अनुपम श्रीवास्तव का हुआ है। शहर के महू नगर से होम्योपैथी चिकित्सक डॉ अनुपम श्रीवास्तव एवं इसी के साथ एजुकेशन कैटेगरी में शिक्षिका पायल परदेशी का चयन किया गया है। 


डॉ अनुपम श्रीवास्तव, एमडी होम्योपैथी मनोरोग के साथ शहर के साथ प्रदेश में भी प्रथम होम्योपैथी पीएचडी स्कॉलर हैं। साथ ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अग्रणि भूमिका का निर्वहन संस्था सिंग फ़ॉर अ कॉज़ फॉउंडेशन के तहत करते रहते हैं। होम्योपैथी द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में 14 वर्षों से अपनी सेवाएँ दिल्ली इंदौर और महू में देते आये हैं। जिसके लिए समय समय पर चिकित्सा सेवा सम्मान भी विभिन्न सामाजिक एवं होम्योपैथी संस्थाओं द्वारा प्रदेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय लीगा सेमिनार 2011 में भी आपने अपना पेपर पढा था। असोसिएट प्रोफेसर के रूप में आप होम्योपैथी शिक्षक की भूमिका भी रिपर्टरी विभाग, श्री गुजराती समाज होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में निभा रहे हैं।



जिला पंचायत इंदौर द्वारा श्रेष्ठ शिक्षिका का सम्मान प्राप्त पायल ने निःशुल्क शिक्षा, मेहंदी, डांस, चित्रकला,शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवा जरूरतमंद बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया।और बालिका शिक्षा पर विशेष कार्य किया। उन्होंने स्वयं दो विषय में स्नातकोत्तर और बी.एड,डी.एड, पीजीडीसीए और शोध कार्य में शैक्षणिक और व्यवसायिक योग्यता हासिल की है।पिछले 10 वर्षों से जन शिक्षा केंद्र स्तर पर ट्रेनर भी रही हैं।और वर्तमान में महू की मास्टर ट्रेनर और डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन और डी. आर.जी. के पद पर लगातार कार्यरत है। साथ ही नवोदय क्रांति की जिला मोटिवेटर भी है। शिक्षिका पायल परदेशी पूर्व में भी अनेक अवॉर्डों से नवाजी जा चुकी हैं। उन्हें जिला पंचायत द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान (2015)द इंटरनेशनल एसोसिएशन लायंस क्लब द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान (2015) आदि के साथ अन्य कईं अवार्ड एवं सम्मान भी प्राप्त किये हैं। 



जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान उन्हें कैबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा (चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, राजस्थान सरकार), डॉ. महेश जोशी (सरकारी मुख्य संचेतक, राजस्थान विधानसभा), राज्यमंत्री माननीय ममता भूपेश (महिला और बाल विकास,राजस्थान सरकार), श्री अरुण अग्रवाल (अध्यक्ष, इंटरनेशनल मारवाड़ी फ़ेडरेशन), और माननीय अमीन कागज़ी विधानसभा सदस्य राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया जावेगा। 


टिप्पणियाँ