कोरोना वायरस से बचाव ऐसे करें

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव केवल सामाजिक दूरी बना के स्वयं और औरों के हित मे घर पर रह कर ही हो सकता है।
समूह न बनाएं और एक जगह एकत्रित न हों। 
आफ्टर शेव लोशन, रबिंग अल्कोहल, डाक्टर स्पिरिट के साथ ग्लिसरीन, अलोएवेरा जेल, मिला के घर में ही सेनिटाइजर बनाएं। 
घर मे 3 से 4 परतों के कपड़े के मास्क भी बनाये जा सकते हैं यदि आप तक अभी तक मास्क नहीं पहुंचा है तो। 
अनावश्यक परिवहन नहीं करें।


अपने आसपास यदि कोई भी भूखा परिवार, दैनिक वेतनभोगी, या दैनिक मजदूरी या कार्य करने वाले परिवार की राशन से मदद करें।


साथ ही कर्फ्यू के कारण बाजार में घूमती गायों, पशुओं एवं पक्षियों के लिए भोजन एवं पानी की व्यवस्था कर पुण्य कमाएं। 


निवेदक 
*सन्स्था सिंग फ़ॉर अ कॉज फॉउंडेशन महू-डॉ अनुपम श्रीवास्तव 9826091632*
*सामाजिक विचार मंच महू मनीष श्रीवास्तव 9827266221*


टिप्पणियाँ