कोरोना वायरस को फैलने से बचाव के उपाय के बारे में के बारे में विस्तृत उपाय

आज पुलिस थाना सेक्टर वन पर होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉ राकेश सोलंकी एवं लोकेश ग्वाला द्वारा थाना प्रभारी  श्री चंद्रभान सिंह चढ़ार  से संपर्क कर कोरोना वायरस को फैलने से बचाव के उपाय के बारे में के बारे में विस्तृत उपाय  तथा  कोरोना वायरस के बारे में समस्त स्टाफ को अवगत कराया एवं एहतियातन उपयोग के लिए होम्योपैथिक दवाई का वितरण भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बताया गया किकोरोना वायरस साइज में बड़ा होता है जिसका साइज 400-500 माइक्रोन का होता है, इसलिए ये नार्मल मास्क से भी रुक जाता है इसके लिए किसी खास मास्क की ज़रूरत नहीं है.


ये वायरस हवा में नही तैरता पर ज़मीन पर ज़िंदा रहता है, किसी भी तरह के मेटल पर ये 12 घंटे ज़िंदा रहता है, इसलिए हाथ को साबुन से धोते रहें!


ये कपड़ो पर 9 घंटे ज़िंदा रहता है तो इसलिए कपड़ो को रोज़ धोएं और धूप में सुखाये, 2 घण्टे धूप लगाये.


हाथों पे ये 10 मिनट ज़िंदा रहता है तो अल्कोहल वाला sanitizer उसे करें.


ये 26-27℃ से ज़्यादा का तापमान नहीं झेल पाता इसलिए धूप में ज़रूर जाएं और गरम पानी की गरारे करें ये मुँह में ही मर जायेगा, और फेफड़ों में नहीं जाएगा.


ठंडी चीज़े, icecream वगैरह ना खाएं.


इन् सब चीजों को धयान रख कर कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है!


टिप्पणियाँ