कोरोना वायरस को फैलने से बचाव के उपाय के बारे में के बारे में विस्तृत उपाय

आज पुलिस थाना सेक्टर वन पर होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉ राकेश सोलंकी एवं लोकेश ग्वाला द्वारा थाना प्रभारी  श्री चंद्रभान सिंह चढ़ार  से संपर्क कर कोरोना वायरस को फैलने से बचाव के उपाय के बारे में के बारे में विस्तृत उपाय  तथा  कोरोना वायरस के बारे में समस्त स्टाफ को अवगत कराया एवं एहतियातन उपयोग के लिए होम्योपैथिक दवाई का वितरण भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बताया गया किकोरोना वायरस साइज में बड़ा होता है जिसका साइज 400-500 माइक्रोन का होता है, इसलिए ये नार्मल मास्क से भी रुक जाता है इसके लिए किसी खास मास्क की ज़रूरत नहीं है.


ये वायरस हवा में नही तैरता पर ज़मीन पर ज़िंदा रहता है, किसी भी तरह के मेटल पर ये 12 घंटे ज़िंदा रहता है, इसलिए हाथ को साबुन से धोते रहें!


ये कपड़ो पर 9 घंटे ज़िंदा रहता है तो इसलिए कपड़ो को रोज़ धोएं और धूप में सुखाये, 2 घण्टे धूप लगाये.


हाथों पे ये 10 मिनट ज़िंदा रहता है तो अल्कोहल वाला sanitizer उसे करें.


ये 26-27℃ से ज़्यादा का तापमान नहीं झेल पाता इसलिए धूप में ज़रूर जाएं और गरम पानी की गरारे करें ये मुँह में ही मर जायेगा, और फेफड़ों में नहीं जाएगा.


ठंडी चीज़े, icecream वगैरह ना खाएं.


इन् सब चीजों को धयान रख कर कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है!


टिप्पणियाँ
Popular posts
आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, भारत
प्रस्तुत करता है
“सिनेमा नज़र से नज़र तक” – सिनेमा, समाज और संवेदना का संवाद
चित्र
Mehndipur Balaji temple town- Importance and Challenges
आधी रात को पेड़ गिरने से ढह गई मकानों की छत-दिवार, बाल-बाल बचे मकानों में सो रहे परिवारजन
चित्र
भाई दूज पर ब्रह्माकुमारी संस्था में समाजसेवी धनराज परदेशी व श्री लोहरे का सम्मान
चित्र
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मूरत लोधी हत्याकांड के हत्यारे अखलेश राय से बदला लेने पुत्र भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी ने चलाई थी गोली, सभी आरोपियों का हुआ खुलासा , 4 गिरफ्तार , दो फरार
चित्र