खजराना की एक कॉलोनी कि 11 लोगों को पहुंचाया गया सुदूर स्थापित आइसोलेशन सेंटर

 इंदौर वासियों के लिए अब जरूरी हो गया है जागना


इंदौर के जो निवासी अभी यह मान रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं होने वाला तो उनके लिए यह खबर जानना बहुत जरूरी है की खजराना के दाऊदी नगर कॉलोनी के 11 लोग जो एक ही परिवार से हैं उनको प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंदौर से 40 किलोमीटर दूर बने एक आइसोलेशन सेंटर पर रखा है और एक और उनका इलाज चल रहा है वहीं दूसरी ओर यह जांच की जा रही है कि उन लोगों ने किन-किन लोगों से मुलाकात की।


 इंदौर के सीएमएचओ जोकि इस मामले पर कुछ भी बोलने के लिए और एक्शन लेने के लिए प्राधिकृत अधिकारी हैं, ने इस मामले की पुष्टि की है। और बताया है की जो भी मरीज पॉजिटिव पाए जाएंगे या फिर उनमें किसी तरह का लक्षण दिखेगा उन्हें तुरंत अपने परिवारों से अलग करके आइसोलेशन सेंटर पहुंचाया जाएगा और किसी से भी मिलने तक नहीं दिया जाएगा।


यह बात हम सबको पता होना जरूरी है इसलिए हमने यह खबर प्रसारित की है ताकि वे लोग जो अब भी प्रशासन द्वारा आदेशित लॉक डाउन या कर्फ्यू को सीरियसली नहीं ले रहे हैं, वे समझ जाए कि अगर देश का प्रधानमंत्री, प्रदेश का मुख्यमंत्री और आपके जिले का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अगर इस बात को बार-बार आपसे कह रहा है तो उसका गंभीर मतलब है।


टिप्पणियाँ