कमलनाथ सरकार पर गहराया संकट, पिता की 75वीं जयंती पर आज बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं सिंधिया

मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण हो रहा है. आज तय हो जाएगा कि कमलनाथ सरकार रहेगी या फिर गिर जाएगी. बगावती तेवर दिखा रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में चर्चा है कि वह आज बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. उसके बाद सिंधिया के समर्थक मंत्री और विधायक इस्तीफा देंगे. कांग्रेस के 21 से 24 विधायक अपना इस्तीफा राज्यपाल और विधानसभा को ईमेल करेंगे.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर जाना टालकर कांग्रेस हाईकमान के नए प्रस्ताव पर फिलहाल नाराज रुख अख्तियार किया हुआ है. उनके पिता माधवराव सिंधिया की मंगलवार को 10 मार्च को 75वीं जयंती है. माना जा रहा है कि इस दिन सिंधिया बड़ा ऐलान कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी उनके अगले कदम का इंतजार कर रही है.


बीजेपी सिंधिया को राज्यसभा भेज सकती है


कमलनाथ सरकार के गिरने की स्थिति में बनने वाली नई सरकार में बीजेपी सिंधिया खेमे को एक उपमुख्यमंत्री पद भी दे सकती है. सिंधिया तक बात पहुंचा दी गई है. वहीं बीजेपी की ओर से उन्हें राज्यसभा भी भेजा जा सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात को ही मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापठक की पटकथा लिख दी गई थी. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और धर्मेद्र प्रधान ने सिंधिया से मुलाकात की थी. इसमें प्रस्तावों पर सहमति बनने के बाद ही सभी सिंधिया समर्थकों को भोपाल से दिल्ली बुला लिया गया था. इसके बाद ही कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बना था.


पूरे मामले पर बीजेपी की पैनी नजर


दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुद्दे पर बीजेपी ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. उनका कहना है कि ये कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है जिसपर उसे कुछ कहना या करना नहीं है. बीजेपी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुई है. उचित समय आने पर सही फैसला लिया जाएगा. बीजेपी सूत्रों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मिलने की खबर को निराधार बताया है.


 



टिप्पणियाँ