महू शहर के विख्यात डॉक्टर विवेक दुबे कोरोना वायरस के चलते उपजी ढेर सारी समस्याओं के बावजूद महू तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
डॉक्टर दुबे का एक संदेश: -
इस विषम परिस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के लोग असहाय से रह गये हे ।
रोज़ाना ग्रामीण क्षेत्र से कई फ़ोन आ रहे हे ।
शहर में तो चिकित्सा के लिए कई साधन उपलब्ध हे पर ये ग्रामीण आख़िर कहाँ जाए ।
इसलिए कल से में प्रतिदिन अपने सुबह के महूँ हॉस्पिटल के राउंड्ज़ और OPD निपटा कर ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाए दूँगा ।
कल मंगलवार में कुशलगढ़, बड़ी जाम , और मंगलिया में अपनी सेवा प्रदान करूँगा
बुधवार - छोटी जाम और मेण
गुरुवार- बुरलिया चोरल और बसी पिंपरी
गुरुवार के आगे का कार्यक्रम सूचित करूँगा
धन्यवाद
डॉक्टर विवेक दूबे
addComments
एक टिप्पणी भेजें