इंदौर के एक थाने में पदस्थ डीआई कमलेश शर्मा की अनुकरणीय पहल

पूरे देश मे इस समय कोरोनावायरस को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। लोग कर्फ्यू के कारण और स्वेच्छा से भी अपने घर से निकल नहीं निकल रहे हैं।


पर चाहे पुलिस हो या नगरपालिका, नगर निगम की सफाई वाली टीम या फिर बिजली या अन्य आवश्यक सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगी हुई उन विभागों की टीम, यह सब सामान्य स्थिति की तरह ही अपने अपने कामों में लगे हुए हैं तभी देश का सिस्टम ठीक तरीके से चल रहा है।


पुलिस का नाम युद्ध जब भी आता है तो कुछ अच्छे लहजे में उसके बारे में बात नहीं होती है पर इंदौर शहर के पंढरीनाथ थाने के टीआई कमलेश शर्मा जो कि पहले भी वंचितों की और गरीबों की मदद करने के लिए काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं ने आज फिर उसी तरह का काम किया।


इंदौर में पंढरीनाथ के थाना प्रभारी कमलेश शर्मा जो सड़को पर बैठे लाचार लोगों के हाथ धुलवा कर खाने का सामान दे रहे हैं, इस बात के वीडियो वायरल हो रहरहे .


उनकी इस पहल को साधुवाद....



टिप्पणियाँ