दिनांक 02 मार्च 2020, सोमवार,सुबह देश,राज्यों,से 16 बड़ी खबरें*

*दिनांक 02 मार्च 2020, सोमवार,सुबह देश,राज्यों,से 16 बड़ी खबरें*🔊🔊🔉🔊
*===============================*
*बजट सत्र का दूसरा चरण आज, दिल्ली हिंसा पर घेरेगा विपक्ष, टकराव की जमीन तैयार*
*============================*
*1* दिल्ली में कुछ जगह उड़ी तनाव की खबरें, आनन-फानन बंद किए गए 7 मेट्रो स्टेशन फिर खुले; बोली पुलिस- अफवाहों पर न दें ध्यान
*2* यमुनापार में नाले से मिलीं 3 और लाशें, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 45; अब तक 250 से अधिक Fir
*3* सीएए के बाद अब जनसंख्‍या नियंत्रण कानून! साध्‍वी निरंजन ज्‍यो‍ति ने कहा- पीएम मोदी से हो चुकी है बात
*4* तृणमूल कांग्रेस का अमित शाह पर पलटवार: कहा, बंगाल में उपदेश देने से पहले दिल्ली संभाल लें
*5* शरद पवार का PM पर निशाना, दिल्ली में जीत नहीं पाई BJP तो केंद्र ने हिंसा कराई
*6* अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में सीएम योगी बोले- योग अपनाने से कोरोना की चपेट में नहीं आएंगे लोग
*7* बीजेपी छोड़कर बोलीं सुभद्रा मुखर्जी- जहां कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर, उस पार्टी में नहीं रहना
*8* केरल के सीएम पिनरई विजयन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखा पत्र, ईरान में फंसे 100 भारतीय मछुआरों को निकालने की मांग की। कोरोना की वजह से फंसे हैं मछुआरे।
*9* मंच से गरजते रहे नीतीश, नीतीश कुमार की रैली में JDU विधायक दरी पर फरमा रहे थे आराम, कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते कैमरे में हुए कैद,
*10* बिहार: सीट बंटवारे से पहले एलजेपी ने की घोषणा पत्र की बात, क्या टूटेगी बीजेपी से दोस्ती!
*11* डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, 'महाराष्ट्र के नागरिकों को CAA-NRC और NPR पर चिंता करने की आवश्यकता नहीं'
*12* कोरोना वायरस से चीन तबाह, इंपोर्ट बाजार में भारत कर सकता है कब्जा!
*13* अब ट्रेन में मनचाही सीट पर करें यात्रा, आईआरसीटीसी ने रिजर्वेशन चार्ट को किया ऑनलाइन, ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे और फिर आधे घंटे पहले देखें ऑनलाइन चार्ट,आपका कोच इंजन से कितना दूर है, यह भी जान सकते हैं
*14* 24 घंटे की अंदर ही शांति समझौते में रोड़ा, अफगान राष्ट्रपति ने तालिबानी बंदियों की रिहाई से किया मना
*15* Day 3: हार की दहलीज पर खड़ा भारत, भारत (242 & 124 ऑल आउट) ने न्यूजीलैंड (235) को जीत के लिए दिया 132 रनों का लक्ष्य,लंच तक दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 46/0 (15 ओवर),!🔊🔊🔉🔊


टिप्पणियाँ