दिन भर सन्नाटा शाम पाच बजते ही नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी तालिया , थालिया, शँखनाद, बाजे ओर पुलिस सायरन से कुंज उठा नगर

*दिन भर सन्नाटा शाम पाच बजते ही नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी तालिया , थालिया, शँखनाद, बाजे ओर पुलिस सायरन से कुंज उठा नगर ।।* 


गौतमपुरा। कोरोना के  खिलाफ जहा पूरा हिंदुस्तान पूरी तरह जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा था ऐसे में गौतमपुरा नगर भी इस कर्फ्यू में पूरा सजग नजर आया सुबह 7 बजे से पूरे नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरे नगर ने ही नही आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोग भी अपने घरों में दिनभर कैद रहे वही इस बीच प्रशिक्षु डीएसपी कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस जवान दिनभर अपनी ड्यूटी देते नजर आए और जो भी सड़को पर दिखाई दिया उससे प्रेम से समझाइस दी गई तो इधर नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी भी दिन में सफाई करते व फोग मशीन से धुवा उड़ाते रहे इधर ग्रामीण अंचलों से भी कोई भी बाजार में नही आया परंतु जैसे शाम 5 बजी गौतमपुरा नगर के साथ आसपास के गावो के लोग अपने घर के बाहर दरवाजे पर, बालकनी पर घर की छतों पर पहुच गए और करतल धवनी के साथ घण्टी, तालिया, थालिया , संगीत, ढोल बजाकर कोरोना वायरस के लिए अपनी ड्यूटी कर रहे लोगों का अभिवादन किया और कोरोना को भगाने के लिए अतिउत्साह दिखाया
तो नगर के सभी मंदिरों में भी शंख, घंटी व घड़ियाल के उद्घोष में सुनाई दिए और धीरे धीरे सारे लोग पुनः अपने घरों में चले गए । साथ ही रविवार को हिंगलाज जयंति के अवसर पर नगर में पहली बार ऐसा हुवा की भावसार समाज के लोगो ने शोभायात्रा नही निकाली और मंदिरों में एक साथ पूजा अर्चना व आरती नही की ओर अपने घरों में ही मा हिंगलाज की आराधना की कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरा देश आज एकता के सूत्र में बधा नजर आया वही मस्जिदों में भी शनिवार शाम को जानता कर्फ्यू का एलाउंस सुनने को मिला।



टिप्पणियाँ