यह एक तरह का रेस्पिरेटरी वायरल इन्फेक्शन है, जो मनुष्यो में जुकाम, खांसी, सांस की दिक्कतें और निमोनिया आदि समस्याये लाता है।
-------
क्या हमें कोरोनावायरस से डरने की जरूरत है? क्या यह घातक है?
------
बिल्कुल नही, कोरोनावायरस से हमे डरने की नही, केवल सतर्क सजग रहने की जरूरत है .. अन्य बीमारियों जैसे sars आदि के मुकाबले इस बीमारी में मृत्यु दर बहुत कम है। ... चीन, सिंगापुर आदि में में अधिकतम लोग इस इंफेक्शन से ग्रसित होने के बाद स्वस्थ हो चुके है।
-------
अभी तक इसकी वैक्सीन क्यो नही ढूंढी जा सकी है?
--------
कोरोनावायरस का स्ट्रक्चर (जेनेटिक कोड) परिवर्तनशील है, इस वजह से वैज्ञानिकों को दिक्कत आ रही है। पर जल्दी ही इससे बचाव का टीका आएगा।
------
क्या गर्मियों के आने पर कोरोनावायरस खत्म हो जाएगा ?
-------
अभी तक किसी साइंटफिक स्टडी में ऐसे सबूत नही मिले है कि गर्मियां अधिक तापमान) कोरोनावायरस को खत्म कर देंगी। .. लेकिन कोरोनावायरस का फैलने का सबसे बड़ा माध्यम हवा में उपलब्ध नमी है। ... गर्मी आने पर इस नमी के कम होने पर , निश्चित रूप से इसका संवहन कम हो जाएगा। .. वैसे भी अधिक तापमान, जुकाम, खासी आदि इन्फेक्शन में फायदा देता है।
------
क्या शराब (अल्कोहॉल) पीकर, कोरोनावायरस से लड़ा जा सकता है?
--------
बिल्कुल नही .. शराब, आपके शरीर के इम्यून सिस्टम को weak करती है। कोरोनावायरस छोड़िए किसी भी बीमारी अथवा इन्फेक्शन में अल्कोहल के सेवन से बचना चाहिए। ...अल्कोहॉल का प्रभाव केवल, नॉन लिविंग सरफेस को साफ करने या हाथ सैनिटाइज करने में ही है। .. अतः अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करे, न कि अल्कोहल पिये।
------
किन्हें विशेष सावधानी रखनी है?
--------
आप हार्ट पेशेंट है, डायबिटिक है, वृद्ध है या बच्चे है तो यह माना जाता है कि आपका इम्मयून सिस्टम वीक है। आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है।
-------
क्या पालतू जानवरों से कोरोना फैल सकता है?
--------
नही , अभी तक कोई ऐसी साइंटिफिक स्टडी नही है। .. फिर भी जानवर क़ई तरहः के बक्टेरिय्या के कैरियर होते है। उन्हें स्पर्श करने के बाद, साबुन से हाथ जरूर धोए।
================
उपरोक्त जानकारी मैंने, चीन में अपने कॉन्टेक्ट्स से बात कर, WHO एडवाइजरी के अध्ययन के आधार पर लिखी है। 🙏🏻 चिंतित न हो। हम थोड़ी सावधानी रख, आसानी से कोरोनावायरस का मुकाबला कर सकते है।
साभार
COVID-19 (कोरोनावायरस) क्या है?
addComments
एक टिप्पणी भेजें