आयुक्त श्री आशीष सिहं एवं अपर आयुक्त राजस्व श्री एसकृष्ण चैतन्य द्वारा राजस्व वसुली हेतु समस्त झोनल अधिकारियो को प्रत्येक वार्ड में 1500 खाते वसुली करने के साथ-साथ समस्त झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा था कि उनके क्षेत्र में जिन पर भी बकाया राशि है, उनके विरूद्ध वसुली हेतु जप्ती/कुर्की की कार्यवाही राजस्व वसुली अभियान के तहत कि कार्यवाही की जावे।  
आयुक्त श्री सिंह व अपर आयुत श्री चैतन्य के निर्देश के क्रम में झोन 18 अंतर्गत सहायक राजस्व अधिकारी श्री किशोर दुबे व उनकी राजस्व वसुली टीम द्वारा 46 पटेल नगर स्थित आॅन डोर व जलसा फेमेली रेस्टोरेन्ट पर निगम का रूपये 3 लाख से अधिक बकाया होने पर टीम द्वारा उक्त आॅन डोर व जलसा फेमेली रेस्टोरेन्ट सील करने की कार्यवाही की गई, जिसके पश्चात संबंधित बकायादार द्वारा निगम राजस्व टीम को रूपये 2,20,000 की राशि जमा कराई गई, तत्पश्चात निगम द्वारा ताला खोला गया।
बकायादार द्वारा राशि जमा कराने पर खोला ताला
 • Rajesh Jauhri
 
 
 
 
 
addComments
एक टिप्पणी भेजें