टिकटोक स्टार ने उल्लू के साथ बनाया ऐसा वीडियों

*टिकटोक स्टार ने उल्लू के साथ बनाया ऐसा वीडियों, वाइरल होने पर लग गया 25 हजार का जुर्माना*
*सूरत(गुजरात)*
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई टिकटॉक वीडियो वायरल होता है.इन टिकटॉक वीडियो से जहां लोग दुनिया की नजरों में आ रहे हैं तो कहीं पर यही वीडियो टिकटॉक बनाने वालों के लिए मुसीबत भी बन रहे हैं. ऐसा ही कुछ सूरत की टिकटॉक स्टार कीर्ति पटेल के साथ हुआ है. वन विभाग ने कीर्ति को उल्लू के साथ टिकटॉक वीडियो बनाने के आरोप में 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कीर्ती की काफी आलोचना हो रही है. वन विभाग ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
*उल्लू को पकड़ना  अपराध की श्रेणी में है*
उल्लू चूंकि एक संरक्षित जीव है,ऐसे में उसे पकड़ना वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अपराध माना जाता है. उल्लू के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या फिर उसे पकड़ने को अपराध माना गया है।


टिप्पणियाँ