*शराब ठेकेदार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस आबकारी नीति का होगा विरोध*
*इंदौर प्रेस क्लब में दोपहर 1 बजे शराब ठेकेदार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस*
ठेकेदार यह विरोध दर्ज करा रहे है कि राज्य शासन व्यवसाय के संवैधानिक समान अधिकार को नजर अंदाज कर एवं अधिक राजस्व की चाह में 16 जिले 25% की वृद्धि कर ई-आॅकशन में रखे जा रहे है एवं 36 जिले 25% की वृद्धि कर रिनीवल किया जा रहा है।ऐसा पक्षपात क्यूँ एवं उन 36 जिलों को भी ई-आॅकशन में रखा जाए जिससे अधिक राजस्व शासन को मिल पाए।यह कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने की स्कीम है जिसका हम पूर जोर विरोध करते है एवं कोर्ट में इसको चुनौती देंगे ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें