संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज इंदौर में भू माफ़ियाओं की समीक्षा की

संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज इंदौर में भू माफ़ियाओं से उनके वास्तविक हक़दारों को प्लॉट दिलाए जाने के द्वितीय चरण की समीक्षा की उन्होंने बताया कि मार्च माह के अंत तक विभिन्न 17  सहकारी समितियों से लगभग 2 हज़ार प्लॉट वंचितों को दिलाए जाएंगे. 
प्लॉट वितरण की कार्यवाही आईफ़ा के दौरान अथवा आईफ़ा के तुरंत बाद हो सकती है।



टिप्पणियाँ