राम मंदिर निर्माण कार्य में सरकार से किसी भी तरीके का कोई अनुदान नहीं लेंगे।
ग्वालियर। राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जनता से एकत्रित किए गए पैसों से किया जायेगा। ट्रस्ट, सरकार से कोई भी अनुदान नहीं लेगा। साथ ही उन्होंने देश के सभी राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को राम मंदिर निर्माण कार्य में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित किया।
महंत नृत्य गोपाल दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “हमने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण दे दिया है। धार्मिक कार्यों में रूचि रखने वाले देश के सभी राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगवान राम के मंदिर निर्माण कार्य में सम्मलित हो सकते हैं।“ उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी राम मंदिर निर्माण कार्य में सम्मलित होने का आमंत्रण दिया।
पत्रकारों ने बात करते हुए महंत गोपाल दास ने कहा कि, “ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण कार्य में सरकार से किसी भी तरीके का कोई अनुदान नहीं लेगा, मंदिर का निर्माण जनता के सहयोग से किया जायेगा। सरकार के पास पहले से ही बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, हम सरकार पर और अधिक बोझ नहीं डालना चाहते हैं।“
addComments
एक टिप्पणी भेजें