राखी सावंत ने कहा- पापी चीन के लोगों ने चमगादड़ खाकर फैलाया कोरोना वायरस, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दस्तक दे दी है। इस वायरस ने चीन को तो लगभग तोड़कर रख दिया है। चीन में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 811 पर पहुंच गया है। देश विदेश को लोग इस वायरस से बचने की सलाह दे रहे हैं वहीं राखी सावंत ने भी वीडियो शेयर कर इस वायरस से पीड़ित लोगों के लिए दुआ मांगी है।


राखी ने कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं- हे परमेश्वर, प्रभु यीशु मसीह, मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं जो इस वायरस से पीड़ित हैं। पूरे देश में ये वायरस फैल रहा है। इन लोगों को एक सबक मिला है जानवरों को खाने का। उन्हें ये सब नहीं खाना चाहिए। प्रभु इन पापी चीनी लोगों को माफ करो।


राखी अपने इस वीडियो में आगे कहती हैं- जो परमेश्वर ने खाने के लिए कहा है वो खाओ। मैं पूरे चाइना की तरफ से आपसे माफी मांगती हूं। इन सबको क्षमा करें। ये वायरस बहुत ज्यादा फैल चुका है। हमें क्षमा करिए। राखी के इस वीडियो पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। यूजर्स ने कहा- ईश्वर तुम्हारे फोन में बैठे हैं क्या। यहां कौन प्रार्थना करता है।


टिप्पणियाँ