*पाटनीपुरा मार्ग से हटाईं 35 से ज्यादा गुमटियां*
20 साल पहले सौ फीट चौड़ी बनी पाटनीपुरा सड़क सही मायनों में अतिक्रमण मुक्त हो रही है। कुछ दिन पहले नगर निगम ने सड़क के एक तरफ से सब्जी मंडी हटाई और शनिवार को सड़क के दूसरी तरफ के हिस्से में लगी गुमटियों को तोड़ दिया। भारी पुलिस बल होने के कारण रिमूवल गैंग को विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। कार्रवाई से पहले ही कई गुमटियां हट चुकी थीं, या उन्हें खाली कर दिया गया था।
पहले सुबह नगर निगम का वाहन पाटनीपुरा मार्ग पर पहुंचा और गुमटियां हटाने की चेतावनी दी गई। आस्था टॉकीज से चर्च तक के हिस्से में सबसे ज्यादा गुमटियां लगी हुई थीं। निगम वाहन के आने से पहले ही लोगों ने गुमटियों और शेड से सामान समेटना शुरू कर दिया था। दोपहर में जेसीबी के साथ नगर निगम का अमला पहुंचा। शेड और गुमटियां हटाने का काम शुरू हुआ। आधा घंटे में गुमटियां हट गईं और सड़क चौड़ी नजर आने लगी। सड़क के इस हिस्से में लोगों ने फुटपाथ को घेरकर गुमटियां लगा ली थीं और ग्राहक सड़कों पर वाहन खड़े कर देते थे। इस कारण दिन में कई बार ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनती थी।
रोज लगता है चौराहे पर जाम
पाटनीपुरा पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने के बाद अनोप टॉकीज चौराहे पर रोज ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित होने लगी है। यहां कोई ट्रैफिक जवान भी तैनात नहीं रहता है। लेफ्ट टर्न व्यवस्थित नहीं होने के कारण यहां ज्यादा परेशानी हो रही है। एमआर-9 निर्माण के दौरान जो चौराहा डिजाइन किया गया था, उसके हिसाब से यहां अतिक्रमण ही नहीं हट पाए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें