कोरोना वायरस से बचाव के लिये मुख्यमंत्री ने अपील की  

उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से घबरायें नहीं। इससे बचाव के उपाय करें। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है। मध्य प्रदेश सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की निगरानी, रोकथाम, बचाव एवं नियंत्रण हेतु पूर्ण सजग एवं क्रियाशील होकर आमजन के साथ है।
मुख्यमंत्री ने अपील में कहा है कि चीन के वुहान शहर एवं प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति से संक्रमण के फैलने की संभावना होती है, अत: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु संभावित संक्रमित रोगी के सम्पर्क में न आयें, हाथ न मिलायें, गले न लगायें, खांसते व छींकते समय मुंह व नाक पर रूमाल रखें, हाथों को साबुन से स्वच्छ पानी से धोयें। साथ ही अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, मास्क का उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें।


टिप्पणियाँ