काम में लापरवाही बरतने पर 12 इंजीनियरों को तलब किया एमडी श्री नरवाल ने

इंदौर। ऊर्जा विभाग, मप्रपक्षेविविकं की कसौटी पर खरा नहीं उतरने पर 12 इंजीनियरों को एमडी श्री विकास नरवाल ने शुक्रवार अपराह्न तलब किया है। इन इंजीनिय़रों को उचित जवाब के साथ पेश होना है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक ने 7 फरवरी शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे जिन कार्यापालन अभियंताओं को तलब किया है उनमें खंडवा शहर के श्री नितिन चौहान, पीथमपुर के श्री टीसी चतुर्वेदी, राजगढ़ धार के श्री विश्वजीत झा शामिल है। इसी तरह झाबुआ के श्री विकास मौर्य, तराना के श्री विकास कुमार, आगर के श्री शैलेंद्र सिंह भदौरिया, सुसनेर के श्री अमरेश सेठ, महिदपुर के श्री राजीव पटेल, आलीराजपुर के श्री एचपी डाबर को भी इंदौर प्रबंध निदेशक कार्यालय में तलब किया गया है।


महू के श्री राजेश माहौर, बड़वानी के श्री केएस मालवीय, जावरा के श्री महेंद्र मेढ़ा को भी तलब किया गया है। इन बिजली अधिकारियों ने बिलिंग एफिशिएंसी, रेवेन्य़ू कलेक्शन के अलावा अन्य मापदंडों, निर्देशों के पालन में लापरवाही बरती थी। मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने सभी इंजीनियरों को अपने डिविजन की मौजूदा स्थिति के दस्तावेज एवं कमजोर प्रदर्शन के कारणों के साथ प्रबंध निदेशक के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश जारी किए है।


टिप्पणियाँ