जनसंख्या विस्फोट पर इंदौर में एक कार्यक्रम

जनसंख्या विस्फोट एक वैश्विक समस्या है, वहीं जनसंख्या का असंतुलन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एक सामाजिक चुनौती भी है I जहां हर छोटा बड़ा निर्णय संख्या के आधार पर और बहुमत के आधार पर होता है, वहां यह चुनौती और भी गंभीर हो जाती है I हम बात कर रहे हैं भारत जैसे महान लोकतंत्र की जहां पर जनता के हाथ में ही अपनी दशा और दिशा चुनने की शक्ति होती है और यह शक्ति निहित होती है उनके वोटों में I


भारत के विगत 40 वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि यह असंतुलन स्वाभाविक नहीं बल्कि एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है I इससे जुड़े तथ्यों से हम लोग अवगत हो जाए, इसी उद्देश्य से "संस्कृति संवर्धन न्यास, इंदौर" लाभ मंडपम सभागृह में दिनांक 20 फरवरी गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें श्री अरुण कुमार जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख है,  वे इस विषय पर प्रकाश डालेंगे I कार्यक्रम 6:00 बजे शाम को शुरू


टिप्पणियाँ