इंदौर को लेकर आनंद महिंद्रा के ट्वीट छाये सोशल मीडिया पर

 महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट कल से सोशल मीडिया सर्कल्स पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है।


दरअसल महिंद्रा के यह ट्वीट उन फोटोस को लेकर हैं जो उन्होंने स्कीम नंबर 78 और एमआर -9 के सब्जी बाजार के अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं।


इन फोटोस की खासियत यह है की हर हाथ ठेले के पास डस्टबिन रखे हुए हैं और उन डस्टबिन के चारों तरफ रंगोली बनाई हुई है।


देखने में तो यह एक छोटा सा प्रयास दिख सकता है पर सफाई को लेकर इंदौर वासियों में किस तरह का समर्पण है, यह इससे पता चलता है। शायद इसी कारण से महिंद्रा ने इसे ट्वीट किया।


टिप्पणियाँ