गार्गी कॉलेज छेड़खानी मामले में हौजखास थाने में दर्ज हुई FIR

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में हुई छेड़खानी के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. एएनआई की खबर के अनुसार, गार्गी कॉलेज प्रशासन ने यह शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में आईपीसी की धारा 452, 354, 509 और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा रहा है. यह एफआईआर हौज खास थाने में दर्ज कराई गई है.

इस घटना के बाद राजनीति भी जोरों पर है. इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को निराशाजनक बताया. केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा कि दोषियों को सजा मिले. वहीं संसद में भी इस मामले को उठाया गया.

जानिए क्या कहा केंद्र सरकार के मंत्री नेसोमवार को संसद में इस मामले को कांग्रेस के एक सांसद गौर गोगोई ने उठाया. केंद्रीय मानव संशाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस मामले पर कहा कि कॉलेज प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

महिला अधिकारी करेंगी इस मामले की जांच
दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी और एडिशनल डिसीपी गीतांजलि खंडेलवाल करेंगी. वहीं, इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने काफी रोषट किया था. मालीवाल ने मामले की जांच करने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस के अलावा गार्गी कॉलेज प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया गया.

छात्राओं से महिला आयोग की टीम ने की मुलाकात
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने छात्राओं से मुलाकात की थी. इस दौरान इस टीम ने घटना की पूरी जानकारी ली. छात्राओं ने बताया कि कार्यक्रम में एक बॉलीवुड गायक आने वाले थे. इसकी वजह से केवल पास के माध्यम से यहां आने के लिए एंट्री का प्रावधान रखा गया था. इस दौरान कार्यक्रम के दिन शाम करीब 4 बजे गेट के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई थी. इस भीड़ को संभालना काफी मुश्किल हो गया था. इसी क्रम में छात्राओं के साथ कुछ घटनाएं हुईं.


 


 


 


साभार- न्‍यूज 18


टिप्पणियाँ