धार जिले के टांडा  थाना मे घटी  घटना नवजात शिशु को  अस्पताल के कोने में   छोड़ भागे माता पिता

धार जिले के टांडा अस्पताल में अभी अभी जन्मे शिशु को रोता बिलखता छोड़ भागी जन्मदाता व पिता लावारिस हालत में ठंडा अस्पताल से शिशु को टाडा पुलिस ने भेज 108 की मदद से धार अस्पताल में कोई जवाबदार मौजूद नही लावारिस अस्पताल में मिला  लावारिस शिशु वार्डन ने पॉलीथिन से निकाल कर किया शिशु का इलाज कोई वारिस नही होने के कारण किया  रेफर  माता पिता की निर्दयता से जासकती थी नवजात की जान 2 घण्टे बिलखने के बाद हुई जानकारी  तब कहि जाकर नवजात को भेजा जिला अस्पताल धार
अस्पताल में लगे सीसी टीवी कैमरे है बन्द अस्पताल कर्मचारी बात को छुपाने का कर रहे है प्रयास सच्चाई कुछ और हे पर कोई जवाब देने को राजी नही ।


टिप्पणियाँ