छत्तीसगढ़ में जंगलराज का एक और कारनामा , राजकीय पशु वन भैसों को खिलाई जाती है सेक्स वर्धक दवाईयाँ , ओवर डोज से वन्य जीवों की मौत का सिलसिला थामे नहीं थम रहा , फिर गई एक वन भैसा की जान , जांच के निर्देश अब तक नहीं वन मंत्री और प्रशासन दोनों मौन

गरियाबंद ::छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली चर्चा का विषय बनी हुई है | वन विभाग के अफसर अपने मूल विभाग में रहे या फिर प्रतिनियुक्ति पर अन्य सरकारी विभागों में | लेकिन उनकी कार्यप्रणाली जंगलराज के ढर्रे पर ही चलती है | ताजा मामला गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण का है | यहां राजकीय पशुओ की मौत का सिलसिला थामे नहीं थम रहा है | बीती रात को अभ्यारण्य के रेस्क्यू सेंटर में आशा नामक मादा वनभैंसा की मौत हो गई है | सरकारी देखरेख में यहां साल भर में लगभग आधा दर्जन वन भैंसे दम तोड़ चुके है | प्रदेश के राजकीय पशु वन भैंसे की लगातार मौत की पड़ताल में जुटे वन्य जीव विशेषज्ञों का दावा है कि इन्हे सेक्स टॉनिक दिए जाने के घातक परिणाम सामने आ रहे है |


टिप्पणियाँ